Ind vs Eng 2021: Shardul Thakur explains why Jadeja batted at No. 5 at The Oval | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-03 208




The fourth test match of the 5-Test series between India vs England is being played at The Oval, where India were all out after scoring 191 runs on the very first day of the game. 2 half-centuries were seen from India. The most surprising sight in this match was watching Ravindra Jadeja bat at No. He was sent to bat before Rahane and Pant yesterday. India's all-rounder Shardul Thakur has explained why Jadeja was sent to bat at No.

भारत बनाम इग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है जहा खेल के पहले ही दिन भारत 191 रन्स बना कर ऑल आउट हो गया। भारत की ओर से 2 अर्धशतक नज़र आये। इस मैच में जो सबसे हैरान करने वाला मंज़र था वो था रविंद्र जडेजा का नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते देखना। उन्हें कल रहाणे और पंत से पहले बल्लेबाज़ी करने भेजा गया। भारत के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर ने बताया है की क्यों जडेजा को नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था।

#IndvsEng2021 #Shardul Thakur #RavindraJadeja